बेल्थरा रोड: राहुल यादव हत्याकांड में घटनास्थल पर पीएसी और कई थानों की पुलिस, राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे, जनाक्रोश बढ़ा
उभांव थाना क्षेत्र के पुराने विशाल टॉकीज के पास राहुल यादव हत्याकांड के बाद रविवार को घटनास्थल पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर रसड़ा सीओ आलोक कुमार गुप्ता, नगरा, उभांव एवं कई थानों की पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने रविवार को दोपहर ढाई बजे समर्थकों के साथ रसड़ा सीओ से मिले