टोंकखुर्द: निष्पक्ष जांच व युवक को बरी कराने की मांग, चक्काजाम कर वन विभाग का घेराव, रैली निकाली
मंगलवार दोपहर 12 बजे बागली मे बांस रोपण मामले में शीघ्र निष्पक्ष जांच व आदिवासी युवक गुमानसिंह को बरी कराने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज लामबंद होकर बागली पहुंचा। यहां सड़क पर उतर कर पहले तो मंडी प्रांगण से नगर में जनआक्रोश रैली निकाली। इसके बाद वन विभाग का घेराव कियानिष्पक्ष जांच व युवक को बरी कराने की मांग चक्काजाम कर वन विभाग का घेराव किया,