कटरा: कटरा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ से टूटी सड़कों का मरम्मत कार्य ठप, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर और माधोपुर जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से सड़क की मरम्मत को लेकर शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि बूथ संख्या 61 और 62 तक जाने वाली मुख्य सड़क बाढ़ के दौरान टूट गई थी।