तारापुर: कृषि सलाहकार की लापरवाही से बिहमा पंचायत में किसान केवाईसी शिविर ठप, किसान घंटों भटकते रहे
किसानों को योजनाओं से जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगा रही है,लेकिन बिहमा पंचायत में यही शिविर किसने की परेशानी का कारण बन गया.फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाने और पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों की केवाईसी देवगांव पंचायत भवन में की गई थी.बुधवार को किसान देवगांव स्थित पंचायत भवन पहुंचने लगे लेकिन वहां प्रतिनियुक्ति कृषि सलाहकार पूनम कुमारी 1बजे तक नहीं