ठेठईटांगर: फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सीमा टोप्पो ने बरटोली में किया फील्ड निरीक्षण
सिमडेगा:- जिला कृषि पदाधिकारी सीमा टोप्पो ने शनिवार शाम 4 बजे मेरोमडेगा पंचायत के बरटोली गांव में किसान सुसराय सोरेंग की दो एकड़ में गेंदा फूल की उन्नत खेती का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली, तकनीकी सुझाव, योजनाओं व अनुदानों पर किसानों से बात की। सामूहिक कृषि को सराहते हुए ग्रामीणों को फूलों की खेती को आजीविका का मजबूत साधन बनाने की प्रेरणा दी।