घाघरा: घाघरा प्रखंड मुख्यालय के मिलन चौक के पास ट्रैक्टर और बॉक्साइट ट्रक की टक्कर, ट्रैक्टर सवार युवक गंभीर घायल
Ghaghra, Gumla | Nov 28, 2025 घागरा प्रखंड मुख्यालय के मिलन चौक के समीप ट्रैक्टर और बॉक्साइट ट्रक की टक्कर में ट्रैक्टर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक का नाम नीतीश कुमार है।जो बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक मजदूर है जो बिजली का जर्जर तार बदलने का काम घागरा प्रखंड क्षेत्र में कर रहा है।