फतेहपुर: पोलियां की जनता ने मंझार में विधायक से मिलकर रखी समस्या, विधायक ने हल का दिया आश्वासन
सोमवार को पोलियां कि जनता पूर्व प्रधान कुलबिद्र सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया के साथ मिली व समस्या रखी, इसी बिषय पर दोपहर बाद एक बजे पूर्व प्रधान कुलबिन्द्र सिंह ने बताया पोलियां के मानगढ़ स्थित पटवार घर क़ी स्थिति आगामी दो -तीन माह में ठीक करने का बिधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है.