देहरादून: देहरादून पुलिस शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुंची, खुले में शराब पीना शराबियों को पड़ रहा महंगा
सोमवार को शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुंची देहरादून पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम शराब पीने वालों को देहरादून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लाई थाने पर वहीं सभी व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दी गई सख्त हिदायत वही वसूला गया 8750 का जुर्माना छह वाहनों को किया गया आशीष एसएसपी देहरादून के निर्देशों परसंपूर्ण