घाटोल: बड़लिया गांव में मारपीट के मामले में घाटोल थाने में केस दर्ज
घाटोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़लिया गांव में मारपीट का मामला सामने आया है।बुधवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी गणेश भोई पिता लालजी भोई निवासी बड़लिया ने अपने साथ एवं परिवार जनों के माता-पिता के साथ मारपीट करने को लेकर गांव के ही राजू पिता मोगा सहित तीन जनों के खिलाफ घाटोल थाने में नामजद रिपोर्ट दी हे।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जाच शुरू कर दी हे।