थानेसर: कुरुक्षेत्र: सीआईए 2 टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी को किया गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र सीआईए-2 की टीम ने नशीला मंगवाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रघुविन्द्र सिंह उर्फ़ पवन वासी मैहस पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। मामले में पहले मुख्य दो आरोपियों से 2 किवंटल 30 किलो 560 ग्राम डोडा/चूरापोस्त किया था बरामद।