जैथरा के ललहट में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर मौके पर जैथरा पुलिस पहुंची,घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए।शव को कब्जे में लेकर एटा मोर्चरी भेजा गया है।मामले पर शुक्रवार की सुबह जैथरा थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने बताया,घटना की सूचना देर रात्रि मिली,मौके पर पुलिस पहुंची।मोर्चरी भेजा गया है।