चाईबासा: असाध्य रोग समिति की बैठक में कैंसर पीड़ित 5 मरीजों के इलाज के लिए ₹22.84 लाख स्वीकृत
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में 5 कैंसर बीमारी से पीड़ित मरीजो के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई। समिति ने पांच रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों को 22 लाख 84 हजार रुपए देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।