शेरगढ़: गोदेलाई मे चामू पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, 05 महिला सहित 13 अभियुक्त गिरफ्तार, 13 वाहन जब्त
गोदेलाई मे शनिवार रात्रि 11 बजे जमीनी विवाद मामले को लेकर चामू थाना पुलिस टीम पर राजकार्य में बाधा डाल जानलेवा हमला करने पर रविवार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गोदेलाई से 05 महिला सहित 13 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त 13 वाहनों को जब्त करने मे सफलता हासिल की।