सुजानगढ़: सुजानगढ़ में राहगीरों ने सड़क पर बेसुध मिले बुजुर्ग की जान बचाई
सुजानगढ़। सालासर रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास सडक़ किनारे बेसुध पड़े बुजुर्ग की जान समय रहते इलाज मिलने से बचाई जा सकी। बुजुर्ग को राहगीर प्रहलाद प्रजापत ओर कार चालक ने अपनी गाड़ी मे लेटाकर टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार को सूचित किया। इसके बाद राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल की इमरजेंसी मे भर्ती कराकर बुर्जुग का इलाज शुरू करवाया।