जूड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर पश्चिमी गांव में पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्थानीय निवासी मुसद्दी राय के पुत्र नवल राय एवं ओमप्रकाश राय उर्फ धुरखेली राय के रूप में की गई है।इस संबंध में जूड़ावनपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि बीते 19 जनवरी को पुलिस पर हमला हुआ था।