धामपुर: धामपुर के KM इंटर कॉलेज के मैदान में होमगार्ड का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Dhampur, Bijnor | Dec 20, 2025 शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर के KM इंटर कॉलेज के मैदान में एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी पहचान धामपुर के मोहल्ला बाड़वान निवासी जगदीश सिंह के रूप में हुई। जगदीश सिंह शेरकोट थाने में होमगार्ड था। पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।