कुम्हेर: कुम्हेर में सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, विधायक डॉ. शैलेश सिंह को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार शाम 5 बजे कुम्हेर में सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन कर विधायक डॉ शैलेश सिंह ज्ञापन देकर पुरानी ठेका प्रणाली में सफाई कार्य कराने की मांग की,सफाई कर्मीयों ने सोनचिरैया संस्थान का किया विरोध जमकर लगे नारे,पिछले 10-12 साल से कार्य कर रहे है 1जनवरी से नपा में किसी सोनचिरैया शहरी आजीविका केंद्र संस्थान को दिया है सफाई का टेंडर,