25 वर्षीय नव विवाहित प्रियंका निवासी ग्राम लाहटवास जो घर में अकेली थी पति कहां पर गया था वह बच्चे बाहर खेल रहे थे।तभी शनिवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगा ली।बच्चों ने घर का दरवाजा बंद दिखा तो परिजनों को सूचना दी।जिसके बाद परिजनों ने दीवार तोड़कर देखा तो महिला फांसी के फंदे पर झूल रहीथी।रविवार को मृतक नव विवाहित का पोस्टमार्टम कराया गया।