चतरा: दुर्गा पूजा को लेकर बारिसाखी पूजा पंडाल से बाजे-गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
Chatra, Chatra | Sep 29, 2025 प्रखंड के बारिसाखी पूजा पंडाल से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान सोमवार के दो बजे बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार सप्तमी को शोभायात्रा निकली गई। जिसका का नेतृत्व सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने किया। इस दौरान बताया गया कि बेलपत्र वृक्ष एवं उनके जुड़वा फल का विशेष महत्व है। बेलपत्र के वृक्ष को श्री वृक्ष भी कहा जाता है।