मारवाड़ जंक्शन: #jansmasya मारवाड़ जंक्शन ओमजी का ओढ़ा थल ग्रामवासियों ने नदी पर बनाया अस्थाई पुल नदी पर पक्का पुल की उठाई मांग
ओम जी का ओढ़ा थल गांव के ग्राम वासियों ने नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण करवाया, ग्राम वासियों के सहयोग से मात्र दो दिनों में इस नदी पर पुल बना दिया, ग्राम वासियों ने राज्य सरकार मारवाड़ विधायक से नदी पर पक्का निर्माण से पुल बनाने की मांग उठाई पुल नहीं होने से ग्राम वासियों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही।