कुर्था: कुर्था में बीएलओ की बैठक, त्रुटिरहित मतदाता सूची पर ज़ोर दिया गया
Kurtha, Arwal | Sep 16, 2025 कुर्था प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा सभागार में मंगलवार दोपहर 2:00 बजे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निशा कुमारी की अध्यक्षता में बूथ स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। बूथ संख्या 01 से 114 तक के बीएलओ व पर्यवेक्षक शामिल हुए। बैठक में प्रपत्र 06, 07, 08 की प्राप्ति व निष्पादन, मतदाता सूची के त्रुटि सुधार, दस्तावेजीकरण और लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी समाधान पर चर्चा हुई