तरबगंज: वजीरगंज के भगोहर के पास अयोध्या जा रहा टेंपो पलटा, परिक्रमा कर रहे 4 श्रद्धालु घायल, एक की इलाज के दौरान मौत
वजीरगंज के अयोध्या गोंडा मार्ग पर भगोहर के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित टेंपो के पलटने से घायल महिला बीना शुक्ला निवासिनी नूरपुर थाना कोतवाली कर्नलगंज की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार दोपहर को वे गांव की अर्चना तिवारी, गीता, बिंदु व चार अन्य लोगों के साथ टेंपो से अयोध्या 14कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या जा रही थीं।