कुदरा: कुदरा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान बेअसर, जगह-जगह लगे ठेले-खोमचे, मुख्य सड़क पर खड़े वाहन
कुदरा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान बेअसर साबित हो रहा है,जिसका नजारा आज सोमवार की दोपहर 3:30PM बजे देखने को मिला,सर्विस सड़क पर ठेले खोमचे लगे दिखे साथ ही मुख्य सड़क NH19 पर यात्री बसों के खड़ा होने के कारण दुर्घटना की भी संभावना बढ़ गई है,हाल ही में एसडीएम द्वारा पुसौली में भी यात्री वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा होने से मना किया था।