गरौठा: गुरसराय में किसानों को वितरित की गई मुफ्त बीज किट
गुरसराय। राजकीय कृषि बीज भंडार में बुधवार को किसानों को मुफ्त में बीज किट वितरित की गई। गोदाम प्रभारी आयुष कुमार जैन ने बताया कि किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी थी और बीज वितरण आवेदन के आधार पर किया जा रहा है। बीज किट में क्रमशः चना 16 किलो, मटर 20 किलो, मसूर 8 किलो और राई 2 किलो शामिल हैं, जिसमें से प्रत्येक किसान को किसी एक प्रक