मधुबनी: शहर के बाटा चौक के पास भीषण जाम से राहगीर परेशान, नहीं दिखा ट्रैफिक पुलिस का जवान
आज बुधवार को करीब 6:00 बजे का यह नजारा है। शहर के बाटा चौक के समीप भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसमें राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है लेकिन ट्रैफिक पुलिस का जवान नदारद है। भीषण जाम में फंसने से काफी हताश एवं परेशान राहगीर दिख रहे हैं। जाम शहर के लिए अभिशाप साबित हो रहा है। जाम राहगीरों स्थानीय लोगों व दुकानदारों की परेशानी का सबक बन चुका है।