दो दिन से हो रही बारिश से सड़कों पर भरा पानी आवागमन प्रभावित भ
Siwana, Barmer | Jul 19, 2025 सिवाना क्षेत्र में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हुआ, नदियों तालाब व बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है । किसानों को अच्छी फसले होने की उम्मीद जगी है तथा क्षेत्र में चारा,पानी की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी, ऐसा लोगों का मानना है वही कई स्थानों पर पानी के भराव से लोग पीड़ित है । कमीशन के चक्कर में बगैर मापदंड बेढंग से निर्माणाधीन सड़क व नालियां निर्माण होने से जगह-जगह पानी का भराव हो रहा है इससे नगर पालिका प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं,सिवाना में गत दो मांह पूर्व बनी सीमेंट सडके कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा कंक्रीट निकलने से लोगों में भारी आ