मुसाबनी: मुसाबनी क्रशर प्लांट में बाहरी लोगों की नौकरी का सिंहभूम यूनियन ने किया विरोध
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के मुसाबनी क्रेशर प्लांट में मजदूर बहाली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बहाली प्रक्रिया में हमेशा से पक्षपात हुआ है। उनका कहना है कि अब तक बहाल किए गए मजदूरों में करीब 65 प्रतिशत मजदूर बाहरी राज्यों से हैं, जबकि माइनिंग एक्ट के अनुसार स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।