रामसनेही घाट: दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर वीआईपी भट्ठा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर साइकिल पर पलटा, पिता-पुत्र हुए घायल
दरियाबाद भिटरिया मार्ग पर वीआईपी भट्ठा के पास शुक्रवार शाम 4 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर साइकिल पर पलटा।कोठी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी सनी वर्मा ट्रैक्टर लेकर बिश्राम पुरवा बांस लादने जा रहे थे ट्रैक्टर असंतुलित होकर मरखापुर निवासी साइकिल सवार राजेश यादव उनके बेटे राम जी के ऊपर पलट गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।