बगोदर: जीटी रोड गैडा के पास कार और टोटो की टक्कर में चार घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैडा के पास मंगलवर को कार और टोटो में जोरदार टक्कर हो गई। घटना से चार लोग गंभीर रुप घायल हो गये।वही घटना के बाद सभी घायलो को अनान फनान में ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक केन्द्र भेज दिया।वही जिसमें से गंभीर रुप से घायलो की प्राथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।