महेशपुर: महेशपुर में नम आंखों से मां आनंदमयी काली को दी गई विदाई
महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित दत्तापाड़ा में स्थापित मां आनंदमयी काली व भैरो बाबा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार शाम पांच बजे करीब परंपरागत तरीके से किया गया. मां आनंदमयी काली व भैरो बाबा की प्रतिमा का विसर्जन ढोल गाजे-बाजे व जयकारों के साथ नगर भ्रमण कर मां को विदाई दी गई. इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गयी.