शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा में धूमधाम से की गई कोजागरी मां लक्ष्मी की पूजा
शिकारीपाड़ा के सार्वजनिक लक्ष्मी मंदिर जामुगड़िया मंदिर में सोमवार रात करीब 9 बजे धूमधाम एवं हर्षौल्लास के साथ की गई कोजागरी मां लक्ष्मी देवी की पूजा। इससे पहले विधिविधान के साथ बारी पूज हर के द्वारा बारी लाई गई। तत् पश्चात पुरोहित के द्वारा विधिविधान एवं वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।