रायसिंहनगर: रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष ने गोण मंडियों का किया निरीक्षण
क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) रायसिंहनगर की गोण मंडी प्रांगण का अध्यक्ष राकेश ठोलिया ने निरीक्षण किया गया, शुक्रवार शाम 5:00 बजे जहां समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद जारी है। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं माकूल पाई गईं। अब तक जारी 550 टोकनों में से 450 किसानों की मूंग खरीदी जा चुकी है। लक्ष्य बिना किसी परेशानी के सभी किसानों की मूंग खरीद पूर्ण करना है।