खरगौन: कपास खरीदी के लिए 31 दिसंबर तक करा सकेंगे पंजीयन, 47758 किसान अभी तक कर चुके हैं पंजीकरण
खरगोन जिले में भारतीय कपास निगम ने कपास पंजीयन की तारीख 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी का पंजीयन 31 अक्टूबर तक निर्धारित था। जिले में अब तक 47758 किसानों ने कपास फसल का पंजीयन करा चुके है। उपसंचालक कृषि शिव सिंह राजपूत ने बताया कि सीसीआई के पैरामीटर के अनुसार खरीदी होगी।