रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप बाजार के समीप सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक 80 वर्षीय वृद्ध घायल हो गए। घायल वृद्ध की पहचान रिसियप गांव निवासी चंद्रदेव राम के रूप में हुई है।सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल वृद्ध ने बताया कि वे अपने घर से बेटी के घर गए हुए थे। वापस घर लौटने के दौरान रिसियप बाजार स्थित घर पहुंचने से पहले सड़क पार