गांव पनहेड़ा कला स्थित इच्छापूर्ति धाम के महंत श्री राजेंद्र देव महाराज और उनके पिता के बीच चल रहे विवाद के बीच अब राजेंद्र देव महाराज की मां मीडिया के सामने आई, प्रेस वार्ता कर उन्होंने अपने बेटे का बचाव किया है। उनकी माता का कहना है कि उनके पति की वजह से उन्हे और बेटे राजेंद्र देव को मात्र 6 महीने की उम्र से ही घर से भगा दिया गया वो अपने गाँव असावटा में रही