वारासिवनी: सालेबर्डी से एरवाटोला के बीच तालाब में जेठ-बहू के शव मिलने से सनसनी, कीटनाशक की बोतल बनी चर्चा का विषय
रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबर्डी से एरवाटोला के बीच तालाब में रविवार सुबह एक महिला और पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान सीमा पति अजय राहंगडाले (40) और प्रकाश पिता रोशनलाल राहंगडाले (45) के रूप में हुई, जो आपस में जेठ-बहू बताए जा रहे हैं। तालाब के किनारे बाइक और चप्पल मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।