निवाड़ी: निवाड़ी नगर: नवरात्रि पर्व पर खटकयाना मुहल्ला और सबरी माता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
Niwari, Niwari | Sep 27, 2025 नवरात्रि के पावन पर्व पर जहां निवाड़ी नगर में बड़ी माता मंदिर पर मेले का आयोजन चल रहा है तो वही नगर के खटकयाना मुहल्ला मे सुन्दर कांड पाठ के साथ भजन संध्या का आयोजन 26 सितंबर की रात्री मे किया गया जो देर रात तक जारी रहा, इसके अलावा मरई माता मंदिर के पास स्थित सबरी माता के मंदिर पर प्रतिदिन की अपेक्षा आज 27 सितंबर को शाम 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया।