चोमू उपखंड क्षेत्र के कालाडेरा थाना इलाके में चार दिन पहले घर से लापता हुए युवक को पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दस्तयाब किया है। वही पुलिस ने युवक को परिजनों को सुपुर्द कर जानकारी दी। कालाडेरा थाना अधिकारी पूजा पूनिया ने बताया कि युवक के परिजनों ने युवक के घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।