सुगौली: सुगौली-रक्सौल रेलमार्ग में शीतलपुर का अधूरा रेल अंडरपास बेकार, करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लोगों को परेशानी
सुगौली के शीतलपुर में रेल मार्ग पर करीब पांच वर्ष पूर्व रेल अंडरपास बना था जो अधूरा था। इसके निर्माण पर दो करोड़ से अधिक रुपये खर्च हो चुके हैं। बुधवार को एक बजे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस रेल अंडरपास का काम पूरा नही होने से लोगों को रेल लाइन पार कर आना-जाना पड़ता है।