सेड़वा: बाखासर के अरटी में ग्राम सेवक सिविल का आयोजन, विधायक आदूराम ने की शिरकत और लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
Sedwa, Barmer | Sep 18, 2025 बाड़मेर जिले में इन दोनों ग्राम सेवा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बॉर्डर के गांव अरटी में शिविर का आयोजन हुआ जहां पर बढ़ चढ़कर आसपास के लोगों ने भाग लिया। विधायक आदूराम सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई ने शिविर में पहुंचकर लाभार्थियों को अलग-अलग तरीके के योजनाओं के प्रमाण पत्र दिए।