छीपाबड़ोद: हरनावदा शाजी में टैक्टर में सवार होकर निकली घास भेरू की सवारी, आधे दिन रहा बाजार बंद
हरनावदाशाहजी। कस्बे में रविवार को परंपरागत उत्साह और भक्ति भावना के साथ घास भैरू महाराज की सवारी निकाली गई। सवारी का आगाज शनिवार रात्रि को शीतला माता मंदिर परिसर में हुए भव्य जागरण के साथ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे। रविवार सुबह विशेष पूजा-अर्चना के साथ शीतला माता मंदिर परिसर से घास भैरू महाराज की सवारी का शुभारंभ हुआ।