चेनारी: चेनारी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में गंजा किया बरामद
Chenari, Rohtas | Nov 15, 2025 मल्हर ग्राम के समीप से पुलिस ने एक पिकअप पर 156 किलो गांजा बरामद किया है और पिकअप को जप्त किया है इस संदर्भ में शनिवार के 9:00 के करीब थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताएं कि उपयोगकर्ता के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है