साहेबगंज: साहेबगंज में आशा कर्मियों और फेसिलेटरों का लंबित मानदेय भुगतान को लेकर धरना
साहेबगंज में आशा कर्मी एवं आशा फेसिलेटर के लंबित मानदेय को भुगतान देने और साल 2018 एवं 2023 में हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर आज बृहस्पतिवार को 1:00 बजे के लगभग साहेबगंज सी एच सी परिसर में आशा कर्मी एवं आशा फेसिलेटरों ने एक दिवसीय धरना दिया । इस बाबत मांगो से संबंधित ज्ञापन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा।जिसमेकहा गया है कि माह दिसम्बर 24 से