सारठ: लोधरामोड़ में वार्षिक फुटबॉल मैच व संताली यात्रा को लेकर क्लब ने थाने में आवेदन दिया, पुलिस तैनाती की मांग की
लोधरामोड़ में वार्षिक फुटबाल मैच व संताली यात्रा के आयोजन स्थल पर पुलिस तैनाती के लिए क्लब ने सोमवार रात 9 बजे थाने में आवेदन दिए। JMM नेता इश्तियाक मिर्जा ने बताया कि 3 से 5 दिसंबर तक वार्षिक फुटबाल मैच व रात्रि में संताली यात्रा में इलाके से हजारों आदिवासी समुदाय के पुरुष-महिलाओं का जुटान होगा, वही विधि व्यवस्था बनी रहे, भगदड़ नहीं हो, इसलिए पुलिस तैनात हो