इटावा: कोतवाली थाना पुलिस ने शांति-भंग के आरोप में 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
Etawah, Etawah | Jun 11, 2025 कोतवाली थाना पुलिस ने शास्त्री चौराहा बाबा मॉल समीप के रहने वाले मंगलदीप पुत्र रवि तिवारी व उनके सगे भाई अनुराग तिवारी को पुलिस ने को पुलिस ने आज बुधवार को शांति-भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। जिसके बाद धारा 170/126/135 BNSS की कार्यवाही करते हुए शाम 4 बजे उनका मेड़िकल परीक्षण करवाते हुए न्यायालय ने को पेश किया हैं।