कोडरमा: टोबैको कंट्रोल सेल और खाद्य सुरक्षा विभाग ने कोडरमा में 25 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया, ₹1700 जुर्माना
छापामारी के दौरान कई प्रतिष्ठान तम्बाकू और तम्बाकू उत्पाद संबंधी पदार्थ का बिक्री करते हुए पाए गए। 25 प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया गया जिसमें से कोटपा एक्ट (झारखण्ड संशोधन), 2021 के सेक्शन 6a के तहत 05 प्रतिष्ठानों में 1700/- का जुर्माना वसूला गया साथ ही उन्हें जानकारी दी गई की 6a का साईंनेज लगाया जाना जरूरी है.