सिंघनखेड़ा के स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। यह तस्वीर शनिवार की शाम 4:00 बजे की है जब जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया लखनऊ ने कानपुर को हराया है,रामपुर ने चित्रकूट को हराया है, झांसी ने मिर्जापुर को हराया है, जबकि सैफई ने गोरखपुर को हराया है, वहीं वाराणसी ने बस्ती को। लीग मैच में हराकर विजय प्राप्त की है।