बालाघाट: सोनगुड्डा रोड पर लालघाटी के पास कंबल फंसने से बाइक दुर्घटना, युवक गंभीर घायल
रूपझर थाना क्षेत्र के सोनगुड्डा रोड पर लालघाटी के पास शनिवार को शाम 4 बजे एक सड़क हादसा हो गया, जब चलती मोटरसाइकिल के पिछले पहिए में कंबल फंस जाने से बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम आशीष पिता अमृतलाल कुपाले (35), निवासी ग्राम खैरलांजी थाना कटंगी के रूप में हुई है।