पूरनपुर: मोहल्ला रजागंज से उर्स-ए-कासमी मरहरा शरीफ के लिए निकला चादर शरीफ का जुलूस
पूरनपुर में उर्स-ए-कासमी मरहरा शरीफ (जिला एटा, कासगंज) के लिए श्रद्धा और अकीदत से सराबोर चादर का जुलूस निकाला गया। जुलूस की शुरुआत मोहल्ला रजागंज से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर हाथों में हरे परचम और फूलों से सजी चादरें लिए लोगों ने नात-ए-पाक और दरूद शरीफ पढ़ते हुए पैगंबर-ए-इस्लाम के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार किया।