जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड गुनछुआ मोड़ के पास बुधवार 8:00 बजे इस कुहासा और ठंड के मौसम में दुमका से जरमुंडी की ओर आ रही मोटरसाइकिल का अचानक संतुलन बिगड़ गया और इस घटना में बाइक चालक सड़क पर गिरकर घायल हो गया।अन्य रागीर के द्वारा घायल को उठाकर जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।घायल नशे की हालत में था चिकित्सा द्वारा किया जा रहा है इलाज।